नीति निर्माण के लिए वैकल्पिक डेटा स्रोतों और अग्रणी प्रौद्योगिकियों के उपयोग के लिए 5-6 जून, 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

Date: 2025-06-04
news-banner

NATIONAL NEWS: सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालयनीति आयोग और ज्ञान भागीदार के रूप में विश्व बैंक के सहयोग से नीति निर्माण के लिए वैकल्पिक डेटा स्रोतों और अग्रणी प्रौद्योगिकियों के उपयोग को जानने-समझने के लिए नई दिल्ली के भारत मंडपम में 5-6 जून2025 को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है।

नीति निर्माण के लिए मोबाइल फोन डेटास्कैनर डेटा और भू-स्थानिक डेटा जैसे वैकल्पिक डेटा स्रोतों का उपयोग पिछले दशक के अंतिम वर्षों से महत्वपूर्ण रूप से किया जा रहा है। इस तरह के डेटा के बड़े पैमाने पर उपयोग करने की संभावना है साथ हीआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी अग्रणी तकनीकों में पिछले दो दशकों में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गयी है।

कार्यशाला का उद्देश्यहितधारकों के बीच समझ को बढ़ाना और नीति-निर्माण में वैकल्पिक डेटा स्रोतों और अग्रणी प्रौद्योगिकियों के संभावित अनुप्रयोगों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इसके साथ-साथ समयबद्ध तरीके से साक्ष्य-आधारित नीतिगत निर्णयों के लिए पारंपरिक डेटा स्रोतों का पूरक बनकर भारत की सांख्यिकीय प्रणालियों को मजबूत करना भी इसका उद्देश्य है।

5 जून2025 को कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में नीति आयोग के उपाध्यक्ष और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) अध्यक्ष श्री सुमन के. बेरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव डॉ. सौरभ गर्ग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉ. एम. रविचंद्रन भी कार्यशाला में शामिल होंगे। राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रबंधन सूचना प्रणाली (एनएसटीएमआईएस)यू.के. ऑफिस ऑफ नेशनल स्टैटिस्टिक्स और विश्व बैंक के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी इस सत्र में मौजूद रहेंगे।

उद्घाटन सत्र के बाद चार समानांतर तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इन सत्रों में दो दिनों तक चर्चा जारी रहेगी। चर्चा मेंआधिकारिक सांख्यिकी के लिए एआई और डेटा विज्ञानपर्यटन सांख्यिकी के लिए मोबाइल फोन डेटानमूनाकरणमहासागर लेखांकन और डेटा प्रसार के लिए भू-स्थानिक डेटाऔर सीपीआई संकलन के लिए स्कैनर डेटा विषय शामिल होंगे।

तकनीकी सत्रों में नीति आयोगसांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालयअन्य मंत्रालय/विभागराज्य सरकार और विभिन्न राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय संगठनों आदि के डोमेन विशेषज्ञों के साथ प्रस्तुतियां और पैनल चर्चाएं होंगी और उम्मीद है कि इससे नीति निर्माण में वैकल्पिक डेटा स्रोतों के उपयोग को संस्थागत बनाने के लिए आवश्यक प्रणालियों की गहन समझ विकसित होगी।

तकनीकी सत्रों के बाद6 जून2025 को समापन सत्र के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। समापन सत्र में तकनीकी सत्रों के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला जाएगा। इसका उद्देश्य देश के सांख्यिकीय इको-सिस्टम में वैकल्पिक डेटा स्रोतों और अग्रणी प्रौद्योगिकियों के उपयोग को एकीकृत करना है।

कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्रालयों एवं विभागोंराज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारोंराष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियोंशैक्षणिक संस्थानोंथिंक टैंकोंनिजी संगठनों और अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं सहित विभिन्न हितधारकों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 450 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है।

advertisement image

Leave Your Comments